सेक्टर डेल्टा 2 आई-ब्लॉक स्थित बड़े पार्क में पिछले तीन दिनों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे पार्क पूरी तरह अनहाइजीनिक हो चुका है और आसपास के घरों में तेज़ बदबू के कारण रहना दूभर हो गया है।
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

इस संबंध में आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने कहा कि “पिछले कई दिनों से संबंधित विभागों को अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हॉर्टिकल्चर का नया ठेकेदार पिछले एक महीने से पार्क की दीवार पर कार्य कर रहा है, लेकिन गुणवत्ता के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। मुश्किल से 20 मीटर दीवार पर लीपापोती की गई है, जबकि जहां से बाहर का पानी पार्क में प्रवेश कर रहा है, वहां कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि “सीवर का पानी पार्क में जमा होने से स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आरडब्ल्यूए सेक्टरवासियों के साथ मिलकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।”
आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने संबंधित अधिकारियों से मांग की कि सीवर का पानी तुरंत पार्क में जाने से रोका जाए, पार्क की तत्काल सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जाए तथा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।




