उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद : विकास प्राधिकरण कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू बहुल क्षेत्र साहू मोहल्ले में शाही मस्जिद व मदरसे का दरवाजा खोलने के सबंध में।

कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

युवा सेना : कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू बहुल क्षेत्रों में मकानों को योजना पूर्ण तरह से खरीदा जा रहा है। हिंदू बहुल क्षेत्र में खरीदारी करके हिंदुओं में लव जिहाद का आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है। इस ही क्रम में मुसलमानों द्वारा मंडी चौक स्थित शाही मस्जिद व मदरसे ने साहू मोहल्ले के एक हिंदू परिवार का मकान खरीदा है। आपके संज्ञान में लाना है की मकान के नाम पर नक्शा पास करवा करके हिंदू क्षेत्र में मदरसे के गेट को खोलने की तैयारी की जा रही है। महोदय शाही मस्जिद ने मदरसे को आवास दिखा करके अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी की है। अतः शिवसेना मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अविलब प्राधिकरण में पास हुए भूखंड के नक्शे की पुनः जांच की जाए और प्राधिकरण में आवास के नाम पर पास किए गए भूखंड को अविलंब निरस्त किया जाए अन्यथा शिवसेना आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!