फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने क्षेत्र में इमरजेंसी केयर को मजबूत बनाने के इरादे से शुरू की एडवांस एंबुलेंस सेवाएं |
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

ग्रेटर नोएडा 21 नवंबर 2025: फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा ने अपने आासपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर एडवांस एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस पहल से ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के अन्य कई इलाकों के बाशिन्दों के लिए इमरजेंसी एवं प्री-हॉस्पीटल केयर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस सेवा का विधिवत उद्घाटन श्री तेजपाल सिंह नागर, माननीय विधायक – दादरी ने किया जो लॉन्च समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य और आपातकालीन परिस्थितियों के मुताबिक तैयारियों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इन एंबुलेंसों में एडवांस कार्डियाक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) के अलावा प्रशिक्षित पैरामेडिक्स और स्पेश्यलाइज़्ड इमरजेंसी केयर प्रोफेशनल्स भी तैनात हैं। यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी और आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को ऑन-साइट स्थिरता प्रदान करने से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक तत्काल आवश्यक मेडिकल सहायता प्रदान करेगी। इस एंबुलेंस बेड़े में शामिल प्रत्येक वाहन को एडवांस मेडिकल डिवाइसों से सुसज्जित बनाया गया है ताकि कार्डियाक इमरजेंसी, ट्रॉमा मैनेजमेंट, स्ट्रोक केयर, और हाइ-रिस्क मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। यह सेवा मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें शीघ्र रिस्पॉन्स की सुविधा देने, सुगम तालमेल और विशेषज्ञों द्वारा स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है।


लॉन्च के अवसर पर, श्री तेजपाल सिंह नागर, माननीय विधायक – दादरी ने कहा, “फोर्टिस हॉस्पीटल ग्रेटर नोएडा की यह पहल समुदाय के लिए इमरजेंसी हेल्थकेयर एक्सेस को मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। समय पर मेडिकल सहायता मिलने से जिंदगी बचायी जा सकती है, और ये एडवांस एंबुलेंस नाजुक अवस्था में पहुंच चुके मरीजों के लिए तत्काल और हाइ-क्वालिटी केयर सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
सिद्धार्थ निगम, फैसिलटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पीटल, ग्रेटर नोएडा ने कहा, “हमारा मुख्य जोर मेडिकल सपोर्ट को समुदायों के नजदीक लेकर आने पर है। इस उन्नत एंबुलेंस सेवा को शुरू करने के पीछे हमारा प्रमुख मकसद रिस्पॉन्स समय को कम करना, मरीजों की जिंदगी बचाने की संभावनाओं में सुधार करना, और जीवन-रक्षक सेवाओं को ग्रेटर नोएडा तथा आसपास के इलाकों के बाशिन्दों के लिए सुलभ बनाना है।




