शिवसेना यूबीटी द्वारा आज दीपावली का पर्व महानगर वा तहसीलों मे मलिन वस्तियों व ज़िला अस्पताल मे मिठाई वितरण की गई ||
कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

मोमबत्ती जलाकर वा दीप पर्जलित करके दीपावली मनाने का कार्यक्रम का सुभारम् ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा द्वारा किया गया एवं ज़िला प्रमुख के नेतृत्व मे युवा सेना विद्यार्ती सेना वा भवानी सेना के पधाधियकारियों ने साम 7 बजे ज़िला अस्पताल सिविल लाइन मे रोगियों को मिठाई वितरण फल वितरण व मोमबत्ती एवं फुलझड़िया जलाकर शिवसेना पदाधिकारियों द्वारा मिलान विहार विरदआश्रम वा आशियाना विरदश्रम मे भी दीपावली मनाने का कार्यक्रम किया जाएगा शिवसेना ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने पदाधिकारियों से महानगर के गरीब कमजोर परिवारो के साथ दिवाली मनाने का आदेश दिया एवं काशीराम क्षेत्र लाइनपार क्षेत्र डवाल फाठक क्षेत्र पीतल नगरी क्षेत्र कठगर क्षेत्र मछारिया व आदि छेत्रो मे मनाया जायेगा
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा ,मुदित भाई,शिब्बू पाँडे,अरुण ठाकुर,आकाश कुमार,बादाम सिंह,पंकज पाल,सुरेश सैनी,अशोक सैनी,अंकित कुमार,दीपक सक्सेना,मयंक सैनी,रोहित कुमार,जगदीश कश्यप,राहुल कुमार,आदि लोग शामिल रहे।




