Worldमुंबई

सलमान से रकुल और जैकलीन तक बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार देखें तस्वीरें |

न्यूज़ स्पीड लाइव // राहुल कुमार संपादक

मुंबई नगरी 10 दिन तक चलने वाले गणपति उत्सव में लीन हो चुका है. बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को अपने घर लाए और गणपति की स्थापना के बाद इन सितारों ने धूमधाम से त्योहार मनाया. वहीं सलमान से लेकर सारा अली खान और जैकलीन फर्नांडीज तक के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के घर पर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया. इस दौरान पूरा खान परिवार साथ नजर आया. सलमान खान सहित पूरे परिवार ने गणपति की आरती भी की.

 

सोनाली बेंद्रे ने भी शेयर की गणपति उत्सव की तस्वीर

सोनाली बेंद्रे ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर गणपति की स्थापना की है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. फोटो में सोनाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री इस दौरान फूलों की सजावट के बीच विराजमान बप्पा से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं

 

सारा अली खान ने शूटिंग के दौरान सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी

सारा अली खान ने घर से दूर अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी का त्योरा शूटिंग के दौरान ही मनाया. उन्होंने इसकी तस्वी भी अपने इंस्टा पर शेयर की है. फोटो में सारा फ्लोरेसेंट कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. वे छोटे से गणपति के सामने हाथ जोड़े बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा,’गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, आज घर की याद आ रही है, लेकिन काम करने और वो करने के लिए शुक्रगुज़ार हूं जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है. शुक्रिया बप्पा, मुझे वो सब देने के लिए जो आपके पास है |

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!