2027 के चुनाव में इनको नहीं मिलेगा सपा का टिकट अखिलेश यादव ने तय किया मानक
राहुल कुमार संपादक // न्यूज़ स्पीड लाइव

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मानक तय कर दिया है। जिस विधानसभा में जिसकी लापरवाही से वोट कटेगा उसे टिकट नहीं दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने तय किया गया है कि एसआईआर में किसी भी कीमत पर अपने समर्थकों का वोट न कटने दिया जाए। इसके लिए सपा नेता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और एसआईआर गणना पत्र भरवाने में उनकी मदद करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मानक तय कर दिया है। जिस विधानसभा में जिसकी लापरवाही से वोट कटेगा उसे टिकट नहीं दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी को डर है कि एसआईआर गणना पत्र भरने में लापरवाही से कहीं उनके समर्थक वोटरों का नाम न कट जाए। सपा मुखिया इसीलिए लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि वोट बचाने के लिए जो भी जतन करना पड़े उसे करें। पार्टी मुख्यालय पर केके श्रीवास्तव एसआईआर गणना पत्र भरवाने के लिए बतौर विशेषज्ञ के लगाए गए हैं। उनके द्वारा लगातार जिलों से आने वाले पार्टी नेताओं के साथ बैठकें की जा रही हैं और उन्हें समझाया जा रहा है कि कैसे गणना पत्र को भराकर अपना कोर वोट बचाना है।
होमराज्यदेशक्रिकेटलाइव स्कोरमनोरंजनबिजनेसकरियरविदेशधर्मराशिफललाइफस्टाइलऑटोगैजेट्सवेब स्टोरीBigg Boss 19ट्रेंडिंग खबरेंमिडिल ईस्टप्रीडिक्टरविधानसभा चुनावबोर्ड रिजल्ट्स 2025मौसमवीडियोआपके लिए खासवायरलओपिनियनफोटोक्राइमLivemintHindustan TimesHealthshotsHT Auto
More
Hindi News
UP News
Akhilesh Yadav has set the criteria for those who will not receive an Samajwadi Party ticket in 2027 assembly elections
2027 के चुनाव में इनको नहीं मिलेगा सपा का टिकट, अखिलेश यादव ने तय किया मानक
Thu, 27 Nov 2025, 11:16:PM
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
gogleNews
Share
2027 के चुनाव में इनको नहीं मिलेगा सपा का टिकट, अखिलेश यादव ने तय किया मानक
संक्षेप:
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मानक तय कर दिया है। जिस विधानसभा में जिसकी लापरवाही से वोट कटेगा उसे टिकट नहीं दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने तय किया गया है कि एसआईआर में किसी भी कीमत पर अपने समर्थकों का वोट न कटने दिया जाए। इसके लिए सपा नेता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और एसआईआर गणना पत्र भरवाने में उनकी मदद करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मानक तय कर दिया है। जिस विधानसभा में जिसकी लापरवाही से वोट कटेगा उसे टिकट नहीं दिया जाएगा।
LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
Google Trust Source
समाजवादी पार्टी को डर है कि एसआईआर गणना पत्र भरने में लापरवाही से कहीं उनके समर्थक वोटरों का नाम न कट जाए। सपा मुखिया इसीलिए लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि वोट बचाने के लिए जो भी जतन करना पड़े उसे करें। पार्टी मुख्यालय पर केके श्रीवास्तव एसआईआर गणना पत्र भरवाने के लिए बतौर विशेषज्ञ के लगाए गए हैं। उनके द्वारा लगातार जिलों से आने वाले पार्टी नेताओं के साथ बैठकें की जा रही हैं और उन्हें समझाया जा रहा है कि कैसे गणना पत्र को भराकर अपना कोर वोट बचाना है।
ये भी पढ़ें:
आधार कार्ड जन्म तिथि का प्रमाण नहीं; योगी सरकार का सभी विभागों को आदेश
अब मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड 15 दिनों में मिलेगा, चुनाव आयोग की तेजी
सपा इसके साथ ही लगातार गणना पत्र भरने में आने वाली बाधाओं के बारे में निर्वाचन अधिकारी से शिकायतें कर रही है। जिलों से रोजाना फीडबैक भी प्राप्त किए जा रहे हैं और देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की कोई कमी न रह जाए। प्रदेश के सांसदों, विधायकों, विधानसभा चुनाव में टिकट की चाहत रखने वाले दावेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने का निर्देश दिया गया है और एसआईआर गणना पत्र भरवाने में लोगों को जागरू करने के साथ मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। दावेदारों को साफ कह दिया गया है कि वे यह भी रिपोर्ट तैयार कराएं कि उनके द्वारा कितने गणना पत्र भरवाए गए और कितनों के वोट कटने से बचाया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर उनकी दावेदारी तय की जाएगी।




