ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ RWAS गौतम बुद्ध नगर की बैठक सेक्टर p3 में की गई जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र टाइगर जी एवं संचालन महासचिव रिशिपाल ने किया |
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

शहर के निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई सेक्टर सेक्टर Eta 1 से शबनम शर्मा ने सेक्टर में खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियां का कटवाने का की गुहार लगाई वैसे तो शहर में पार्कों की घास पेड़ों की कटिंग siver लाइन आदि सभी आम समस्या है शहर के कुछ मेन मुद्दे अल्फा 1 के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने कहां है कि शहर का विस्तार बढ़ रहा है जगह-जगह जाम की समस्या है जैसे परी चौक रियान गोल चक्कर P3 गोल चक्कर शहर में जाम की समस्या बनी रहती है शहर की जनसंख्या को देखते हुए आवागमन के के लिए शहर में सिटी बस प्राधिकरण को चलनी चाहिए एड० दीपक भाटी ने शहर की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय थाना एवं कमिश्नर साहब के साथ बैठक करने के लिए प्रस्ताव रखा एवं 10% पानी के बल पर बढ़ोतरी पर भी फेडरेशन ने विरोध जताया सेक्टर P3 RWA के अध्यक्ष अमित भाटी ने गंदे नाले को लेकर जो शहर और सेक्टर P3 के पास से निकल रहा है सभी सेक्टरों के RWA के पदाधिकारी का कहना है कि इसको पक्का किया जाए शहर के इन मुख्य समस्याओं को लेकर निम्न आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए एड० दीपक भाटी शबनम शर्मा एड० आदित्य भाटी. श्याम सुंदर. रमेश गुप्ता जी. रामवीर शर्मा जी. सुरेंद्र कुमार शर्मा. अश्वनी यादव. आलोक साध. भुवनेश्वर गर्ग. योगेंद्र मावी. शेर सिंह भाटी. सुधीर चौधरी .सतीश शर्मा .सुरेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष . प्रदोष भाटी. सुरेंद्र पाल जी. विनय कुमार शर्मा |




