जेवर नगला हुकम सिंह हादसे के पीड़ित परिवारों को जिलाधिकारी से मिलवाया
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व मे ज़ेवर नगला हुकम सिंह हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को ज़िलाधिकारी से मिलवाया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि जेवर के नगला हुकम सिंह गाँव में निर्माणाधीन मकान गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी थी जिसके परिवार जनों को गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम से मुलाक़ात कराई जिसमें तत्काल आर्थिक सहायता देते हुए जिलाधिकारी ने 1 लाख पच्चीस हज़ार रुपये प्रति परिवार को तत्काल रिलीज़ किए एवं पाँच पाँच लाख रुपये प्रति परिवार मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 दिन में दिलाने का वादा किया है इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि आगे से ऐसे हादसे न हो ऐसे मामलों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करें ताकि किसी की भी जान न जाए इस मौक़े पर रविंदर प्रधान के कृष्ण नागर इमरान खान सहित आदि लोग मौजूद रहे!




