बदायूँ

जिला बदायूं : कल पहुंचेंगे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव दहगवाँ स्थित सपा विधायक बृजेश यादव के मैरिज लॉन का करेंगे उद्घाटन |

राहुल कुमार संपादक

बदायूँ : समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव कल दिनांक 02 नवम्बर 2025 से 03 नवम्बर 2025 तक जनपद बदायॅू के भ्रमण पर रहेगें। उनके साथ बदायूॅ लोकसभा से सांसद आदित्य यादव भी साथ रहेगे। जिसके अन्तर्गत दिनांक 02 नवम्बर 2025 को अपरान्ह 12.00 बजे दहगवां चौराह स्थित ब्रजेश यादव, विधायक सहसवान के राव फार्मस होटल एण्ड बैंक्वेट का उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। तत्पश्चात रात्रि विश्राम बदायूॅ स्थित अपने निवास डी.एम. रोड, सि.ला. बदायूॅ में करेंगे।

 

दिनांक 03 नवम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे हिमाशुं भवन शिवपुरम बदायूॅ में आशीष यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बदायूॅ के आवास पर, प्रातः 10.30 बजे लावेला चौक बदायूॅ में |

 

रचित गुप्ता, जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें इसके पश्चात् प्रातः 12.00 बजे नगर पालिका परिषद बदायूॅ में आबिद रजा पूर्व मंत्री/विधायक द्वारा आयोजित डोर-टू-डोर योजना कार्यक्रम के उद्घाटन में करेंगे। तत्पश्चात् अपरान्ह 1.00 बजे बी-638 आवास विकास बदायूॅ में रचित गुप्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा द्वारा आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होगें।

Back to top button
error: Content is protected !!