ग्रेटर नोएडा

डीएम पहुंची बाढ़ पीड़ित शरणालय तेज बरसात में डीएम ने बाढ़ पीड़ित परिवार के छोटे बच्चों से की वार्ता

न्यूज़ स्पीड लाइव // राहुल कुमार संपादक

ग्रेटर नोएडा डीएम मेधा रूपम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से की मुलाकात यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों की मदद

 

सदर तहसील के शरणालय का निरीक्षण कर खानपान, आवास, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय एवं चिकित्सा सुविधाओं की जांच की

जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से संवाद किया और बच्चों की पाठशाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों से सवाल-जवाब कर पठन-पाठन सामग्री वितरित की।

महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए और स्वास्थ्य विभाग को नियमित मॉनिटरिंग व दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अब तक बाढ़ प्रभावित 2000 से ज्यादा लोगों का प्रशासन खान-पान की व्यवस्था

अस्थायी गौशाला का निरीक्षण कर चारा-पानी, स्वच्छता और पशु चिकित्सा सुविधाओं की जांच की गई।

पुस्ता रोड, सेक्टर-150 पर असुरक्षित रूप से टेंट में रह रहे परिवारों को शरणालय में शिफ्ट होने के लिए प्रेरित किया गया, जहां भोजन, पानी, चिकित्सा, आवास और अन्य सुविधाएं का जायजा लिया

 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी सुविधाओं की नियमित निगरानी विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!