
आज शिवसेना{उ•ब•ठ•} जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के नेतृत्व में विद्यार्थी सेना और युवा सेना के पदाधिकारियों ने भारत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें, इसके बाद दिवंगत आत्मा को 11 गायत्री मंत्र समर्पित कर 2 मिनट का मन भी रखा। आज के कार्यक्रम में मुख्यतः वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, आकाश कुमार, राहुल कश्यप, मयंक सैनी, सुरेश सैनी, विशाल सैनी आदि मौजूद रहे।




