मुरादाबाद
AIMIM नेता पर भड़के शिव सैनिक कहा कराएंगे एफ•आई•आर।
कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

शिवसेना {उ•ब•ठ•} के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आरती करने व संगठित होकर संभल जाने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में कल के कार्यक्रम आयोजन के विषय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिंदू देवी देवताओं के स्थानों का अपमान करने वाले एआइएमआइएम के नेता वकीरशीद के खिलाफ कल रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। आक्रोशित पदाधिकारियों ने कहा यह भारत है और यहां पर हिंदू चाहे जहां वहां जाकर पूजा अर्चना करें इसके लिए हमें किसी से कुछ भी पूछने की आवश्यकता नहीं।




