ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा दंपति को मिली जान से मारने की धमकी पीड़ित के घर पर कब्जा करना चाहता है दबंग डीसीपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार।

- ग्रेटर नोएडा भू माफिया से परेशान होकर दंपति ने डीसीपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है,आपको बता दें ग्रेटर नोएडा कुलेसरा की रहने वाली सीमा देवी और पति कमलेश ने आरोप लगाया है कि पवन नागर जो की भू माफिया है जिस पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, दंपति ने एक प्लॉट खरीदा था उस प्लाट को इस दबंग किस्म के अपराधी ने कब्जा करने की कोशिश की थी लेकिन उस दौरान इस अपराधी की नही चली,पीड़ित का पुलिस प्रशासन की मदद से निर्माण सफल रहा और घर बनाकर तैयार हो गया,अब यह व्यक्ति महिला और उसके पति को धमकी देता है कि जान से मार देंगे, जो दूसरा प्लॉट लिया है और पहले प्लॉट पर जो घर बनाकर तैयार किया है दोनों पर कब्जा कर लेंगे, यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा,पीड़ित ने इसकी शिकायत कई बार ईकोटेक थर्ड थाने में जाकर दी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित को ही धमकाती है, आखिर इतना बड़ा भू माफिया क्यों खुलेआम गरीब बेसहारों को धमकी दे रहा है,पुलिस चुप क्यो,प्लॉट ही तो खरीदा था कुलेसरा के आंटी फार्म हाउस में,अब ऐसे में पाई पाई जमा करके घर का सपना देखा तो उस पर दूसरा व्यक्ति को कैसे कब्जा करने देंगे,डीसीपी ऑफिस पहुंचकर हमने शिकायत दी है लेकिन अभी तक कोई भी हमारे पास थाने या चौकी से फोन नहीं आया है, चौकी पर हम जब भी जाते हैं चौकी इंचार्ज धमकाने लगते हैं, अब ऐसे में हम कहां जाएं, हमें दबंग पवन नागर से खतरा है, यह आपराधिक कृति का व्यक्ति है आए दिन किसी भी प्लॉट पर कब्जा कर लेता है, अगर कोई व्यक्ति उसका विरोध करता है उसे जान से मारने की धमकी देता है, अब देखने वाली बात होगी आखिर ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।