ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ने बाढ़ प्रभावित लोगो को खाद्य सामग्री व दवाई वितरित की

न्यूज़ स्पीड लाइव // पुष्पेंद्र कुमार ( सीनियर संपादक )

क्लब सदस्य चेतन शर्मा ने बताया इस समय पूरे भारत में अधिक वर्षा होने के कारण जगह जगह बाढ़ आ रही हे जिससे लाखो लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है ।

 

उसी क्रम में गौतमबुद्धनगर में भी हजारों लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं जिनको प्रशासन द्वारा सेक्टर 135,159 व अन्य कई जगह रखा गया है । रोटरी क्लब के सदस्यों ने वहाँ जाकर उनको केले, बिस्किट, खाना और दवाई वितरित की ।

 

जिसमे क्लब के सदस्य मनीष बंसल, महेश शर्मा , मोहित बंसल , मनु जिंदल , आदित्य सचदेवा , अभिषेक गोयल , मुकुल गोयल , शुभम सिंघल, चेतन शर्मा , सुमित गर्ग , तरंग तायल, शुभम गोयल आदि का सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!