दिल्ली में बम बम धमाका की दुखद घटना को लेकर धमाकों में मशरूम जिंदगियां के उजड़ने वह घायलों को लेकर शिवसेना द्वारा मृतक परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी द्वारा जिले की तहसीलों में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धांजलि सभाओं का कार्यक्रम
कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

बिलारी तहसील ठाकुरद्वारा तहसील कंठ तहसील महानगर के लाइन पर काशीराम मंगूपुरा कानून क्षेत्र में शिव सैनिकों द्वारा श्रद्धांजलि समय आयोजित की गई शिवसेना पदाधिकारी द्वारा मौन रखकर वह मोमबत्ती जलाकर वह शक समय कर कर मृतक परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय से मांग की गई है कि आतंकवादी घटनाओं में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए वह जो देश इसमें शामिल है उनके खिलाफ भी शिवसेना मांग करती है कठोर कठोर कदम उठाए जाएं आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राव मुदित उपाध्याय शिबू पांडे राजीव राठौर अरुण ठाकुर आकाश सिंह राहुल सिंह मयंक सैनी भारत अरोरा तिलक राज शर्मा शिबू सैनी बादाम सिंह पंकज पाल उमेश ठाकुर अशोक सैनी सुरेश सैनी हर्ष सिंह धर्मेंद्र कश्यप भोला सिंह मनोज सिंह पवन रोहिल्ला गौरव रस्तोगी आदि ने कार्यक्रमों में भाग लिया




