ग्रेटर नोएडा श्री बालाजी मानव सेवा समिति ने आयोजित किया दीपोत्सव कार्यक्रम।
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी मानव सेवा समिति ग्रेटर नोएडा ने नर्मदा एंक्लेव सोसाइटी सेक्टर ईटा 2 ग्रेटर नोएडा में *2100/* दीप जलाकर दीपावली के पावन पर्व को भगवान श्री राम के वनवासी जीवन से अयोध्या प्रवेश के उपलक्ष में दिव्य दीपोत्सव आयोजित किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक प्रबंधक श्रीमान सतेन्द्र राघव ने बताया की संस्था हर वर्ष दीपावली के पावन पर्व पर कार्यक्रम आयोजित करती है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जो हमारे मंझोला कारीगर हैं जो मिट्टी के दीपकों का कार्य करते हैं उनके प्रोत्साहन हेतु एवं आम जनमानस में अपने घरों पर मिट्टी के दीपकों से दीपावली पर्व को प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम सनातन के संवाहक हैं इस हेतु हमारा ऐसा समाज जो मिट्टी के बर्तनों का कार्य करता है उनके भी परिवारों में दीपावली का प्रकाश प्रकाशित हो हम उनको आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में मदद करते हैं। ऐसे विश्वास और संकल्प को लेकर सहयोग की भावना से उन परिवारों को एवं वर्तमान परिवेश में विदेशी लाइटों के सहारे अपने घर को प्रकाशित करने वाले संपन्न परिवारों को भी अपनी प्राकृतिक वस्तुओं से घर परिवार समाज एवं व्यक्तिगत जीवन को प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम ऐसे परिवारों में दीप वितरण का भी कार्य करते हैं जो बहुत ही गरीबी अवस्था में जीवन यापन कर रहे हैं उनके घर में भी प्रकाश हो यही हमारा प्रयास रहता है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से नर्मदा एंक्लेव सोसाइटी वासी एवं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इस दीपोत्सव में सुंदर मनमोहक झांकी बनाकर कार्यक्रम को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान की आज के दीपोत्सव कार्यक्रम उपस्थित संस्था के व्यवस्था प्रमुख श्रीमान जयप्रकाश सिंह नीरज कौशिक पवन मित्तल कुलदीप द्विवेदी श्रीमती बीना अरोड़ा श्रीमती सीमा सिंह श्रीमती मिली गुप्ता श्रीमती रीना गुप्ता श्रीमती निधि गुप्ता श्रीमती राखी मित्तल आदि सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति और राष्ट्रभक्त बंधु एवं बच्चे सम्मिलित रहे।




