लखनऊ: साथियों अगर अब भी आप लोग चुप बैठे रहे थोड़ा प्रयास नहीं किए तो आगे आने वाला समय आप के और आपके बच्चों के लिए और जलील और प्रताड़ना देखने को मिल सकता है |
कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर

भाइयों राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश भैया जी ने अगर सभी नंदवंशियों का खोया हुआ मान सम्मान सरकार में हिस्सेदारी का अथक प्रयास लिए दिन रात काम कर रहे हैं भैया जी का लिवर ट्रांस्प्लांट ऑपरेशन होने के बावजूद भैया जी दिन रात समाज को जागृत करने में लगे रहते हैं तो क्या हम लोग उनका साथ नहीं दे सकते अगर भाई आज शांत बैठ गए तो कोई दूसरा विनेश भैया नहीं पैदा होने वाले हैं लोग माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर हम लोग को बहला फुसला के वोट ले लेते हैं और फिर हमे हमारी औकात दिखाते हैं आज जो जिल्लत देखने को मिल रही है कि कोई भी अपने समाज का ऑफिसर अपने को नंदवंशी या सेन समाज का बताने से कतराता है ऐसा क्यों कि हम कोई पहचान नहीं बची हमारा कोई सुनने वाला नहीं है हमारा कोई नेता नहीं है भाई नींद से जागो आगे बढ़ो हर व्यक्ति के पास 30 40 रिश्तेदार हैं सभी को जगाओ ओर एक साथ जन सेवा दल के साथ अपना खोया हुआ मान सम्मान पायो गर्व से कहो हम विशाल भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद महाराज के वंशज हैं हम शासक थे फिर से 2027 के बाद शासक बनेंगे। हमें गर्व है कि हम ऐसे कुल में जन्म लिया है जो हमारे पूर्वज भीख देते थे आज का समय है कि हम अपनी जाति छुपाते फिर रहे हैं। ये जिल्लत भरी जिंदगी से अच्छा है कि हम सब मिलकर जन सेवा दल के बैनर तले आके विनेश भैया जी के अथक प्रयास को सफल बनाए और 2027 में सरकार में हिस्सेदारी पाए धन्यवाद।
जन सेवा दल जिंदाबाद जिंदाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश भैया जिंदाबाद जिंदाबाद
आपका अपना लोकप्रिय समाजसेवी अनिल कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष जन सेवा दल कौशाम्बी




