उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा

फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने गलगोटिया कॉलेज और जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित किया कैंसर जागरुकता सत्र

राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

ग्रेटर नोएडा : फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने छात्रों को कैंसर की रोकथाम, जल्द निदान और इसके लिए जीवनशैली में ज़रूरी बदलाव के बारे में जागरुक बनाने के प्रयास में ग्रेटर नोएडा के दो अग्रणी संस्थानों- गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेन्ट में स्वास्थ्य वार्ता की एक श्रृंखला का आयोजन किया। इन इंटरैक्टिव सत्रों का उद्देश्य छात्रों को अपने स्वास्थ्य के बारे में सही विकल्प चुनने तथा जल्द जांच के महत्व के बारे में जागरुक बनाना था।


एक अनुमान के अनुसार 2025 में भारत में कैंसर के तकरीबन 1.57 मिलियन नए मामले होंगे। पुरूषों में फेफ़डों और मुंह का कैंसर सबसे ज़्यादा देखा जाता है और इसका मुख्य कारण है तम्बाकू का सेवन। वहीं महिलाओं की बात करें तो 28-33 फीसदी मामले स्तन कैंसर के होते हैं, इसके अलावा महिलाओं में सरवाइकल, ओवेरियन (अंडाश्य) एवं मुंह के कैंसर के मामले भी बड़ी संख्या में देखे जाते हैं। कैंसर के इस बढ़ते बोझ के बीच, बीमारी का देर से निदान होना भी बड़ी समस्या है, जिसके कारण इलाज का आर्थिक बोझ और मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में देश भर में कैंसर के जल्द निदान एवं रोकथाम के बारे में जागरुकता बढ़ाना बहुत ज़रूरी है।

इस अवसर पर डॉ ज्योति आनंद, सीनियर कन्सलटेन्ट- ओंकोलोजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने कहा, ‘‘कैंसर से बचने के लिए जागरुकता सबसे ज़्यादा मायने रखती है। बीमारी का जल्दी निदान मरीज़ के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। इसलिए इसके कारणों को समझना और जीवनशैली के विकल्प सोच-समझ करना अपनाना बहुत ज़रूरी है। छात्रों के साथ बातचीत करना और उन्हें इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरुक बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वे न सिर्फ अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख पाते हैं बल्कि परिवार एवं दोस्तों को भी प्रभावित करते हैं।

सत्र के दौरान छात्रों को कैंसर के शुरूआती संकेतों, नियमित जांच के फायदों के बारे में बताया गया। उन्हें कैंसर से बचाव के लिए सेहतमंद आदतें अपनाने की सलाह दी गई जैसे संतुलित आहार का सेवन, शारीरिक रूप से सक्रिय रहना तथा तंबाकू एवं शराब का सेवन न करना।

सिद्धार्थ निगम, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने कहा, ‘‘कैंसर की रोकथाम जागरुकता से शुरू होती है। इस तरह की पहलों के माध्यम से फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा का उद्देश्य युवाओं तक पहुंचना और उन्हें यह समझाना है कि जल्द निदान और स्वस्थ जीवनशैली ज़िंदगी बचा सकती है। क्योंकि युवा समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। हम भरोसेमंद जानकारी को अस्पताल की चारदीवारी से बाहर पहुंचाकर निवारक देखभाल को हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहते हैं।

 

यह पहल निवारक देखभाल के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस तरह के शैक्षणिक अभियानों को कॉलेजों तक पहुंचाकर अस्पताल स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाने के अपने मिशन को जारी रखे हुए हैं तथा देश में कैंसर के बढ़ते बोझ पर लगाम लगाने के लिए स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!