उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा

बिलारी शिवसेना द्वारा आज दिन गुरुवार को एक बैठक का आयोजन ग्राम मुड़िया राजा में

कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

बालाजी दरबार जी के महंत अमन गुरुजी के निवास स्थान पर किया गया अमन गुरुजी ने शिवसेना की सदस्य का संकल्प लिया शिवसेना मुरादाबाद के जिला प्रमुख माननीय वीरेंद्र अरोड़ा जी ने सदस्यI दिलाई तथा बैठक में जिला प्रमुख जी ने सभी शिव सैनिक भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही शिवसेना द्वारा बिलारी मे बड़े स्तर पर धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा सभी शिव सैनिक भाइयों को यह निर्देश दिया गया कि जल्द ही इसकी तैयारी में जुड़ जाए तथा 6 दिसंबर को शिवसेना माननीय वीरेंद्र अरोड़ा जी के नेतृत्व में हरिहर मंदिर की परिक्रमा करने के लिए जाएगी सभी शिव सैनिक भाइयों ने भगवा झंडा लेकर जाने का संकल्प लिया शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने बैठक में आए शिवसेना के जिला प्रमुख माननीय वीरेंद्र अरोड़ा जी ब सभी शिव सैनिक भाइयों का आभार व्यक्त किया बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी अरुण ठाकुर शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना संतोष कुमार सुशील शर्मा महेश सिंह दिनेश आजाद हरी बाबू संजीव सक्सेना अमन गुरुजी सौरभ सक्सेना प्रवीण ठाकुर भूरा भाई कुश सक्सेना अभिषेक शर्मा मनोज गुप्ता मयूर गुप्ता गौतम अमित गुप्ता पुखराज गुप्ता शिव सैनिक शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!