उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा
दा माई सिटी एचसीएल फ़ाउंडेशन ने सेक्टर पी-4 में कूड़ा निस्तारण के लिए किया जागरूक
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

सेक्टर पी -4 मे एचसीएल फाउंडेशन ने कैंप लगाया जिसमें सेक्टर के लोगो गीला कुडा सुखा कुडा एवं ख़तरनाक कचरे के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जिसमें सेक्टर निवासी कृष्ण नागर ने कहा की हमे सबसे पहले अपनी सोच बदलनी होगी साथ ही अपने आस पास फैली गंदगी को दूर करना होगा शुद्ध वातावरण हमारी ज़िम्मेदारी है हम फाउंडेशन के सदस्यों को भरोसा दिलाते है की आने वाले समय मे हमारा सेक्टर सबसे सुंदर एवं स्वच्छ होगा यह हमारा कर्तव्य एवं ज़िम्मेदारी है
इस मौके पर गजेंद्र भाटी रूपेश वर्मा दिव्या शर्मा भगवत शर्मा शिव कुमार शयाम चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे !




