मध्य प्रदेश

अमरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

धरम सिंह ठाकुर // ब्यूरो चीफ,जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश।

डिंडोरी। डिंडोरी जिले के पुलिस चौकी अमरपुर में 20 सितंबर को प्रार्थी भारत सिंह मरावी पिता धन सिंह मरावी उम्र 38 वर्ष निवासी डुंगरिया की सूचना पर की आरोपी छोटू उर्फ सुग्रीम सिंह धुर्वे में अपने पिता कामू और माता कतती बाई को जान से मारने की नियत से सिर पर सब्बल से प्राण घात हमला किया है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अमरपुर थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 334/25 धारा 296, 109, 115(2) 351(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी छोटू उर्फ सुग्रीव धुर्वे पिता कामू सिंह धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी डुंगरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में अमरपुर चौकी प्रभारी एसआई अतुल हरदहा, प्रधान आरक्षक हरे सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!