रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आईआईएमटी कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

ग्रेनो रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आई आई एम टी कॉलेज में रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडी एम एल ए बच्चू सिंह जी ने किया और वहाँ उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्तदान के लिये प्रेरित किया किया। शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 114 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।*
*रो0 सौरभ बंसल ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में रक्त की कमी चल रही थी। जिसे दूर करने के लिये आईआईएमटी कॉलेज के एमडी डॉ० मयंक अग्रवाल से अनुरोध करने पर उन्होंने कॉलेज कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की। रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 114 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कॉलेज के तरफ से डॉ० संजय सिंह, डॉ० हर्षित सिन्हा, डॉ० गोविंद गुप्ता, अमित ओझा जी और उमेश कुमार जी का विशेष सहयोग रहा। सभी को क्लब की तरफ़ से स्मृती चिन भेंट किये गये ।*
*क्लब अध्यक्ष रो0 ऋषि के अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया कैम्प में 164 बच्चों ने रजिस्ट्रैशन किया जिसमें से 50 बच्चे कम हीमोग्लोबिन और अंडरवेट के कारण रक्तदान नही कर सके। छात्र और छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए रो0 मनोज नागर और रो0 योगेंद्र चौहान ने भी रक्तदान किया।*
*कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 डॉ के के शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 निखिल गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 सरदार रंजीत सिंह (मणि) व रो0 शैलेश वार्षनेय मौजूद रहे।




