ग्रेटर नोएडा

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

न्यूज़ स्पीड लाइव // राहुल कुमार संपादक

जेवर विधानसभा क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से संवाद किया तथा उन्हें सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की।इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”शासन और प्रशासन की ओर से लगातार हालातों पर नज़र रखी जा रही है। प्रभावित ग्रामीणों की हर संभव सहायता की जाएगी और किसानों की फसलों को हुए नुक़सान की भरपाई भी की जाएगी।जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि *”किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। संकट की इस घड़ी में सरकार एवं प्रशासन हर वक्त ग्रामीणों के साथ खड़ा है। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम मकनपुर खादर, ग्राम मकनपुर बांगर, रामपुर खादर, लतीफ़पुर, अट्टा फतेहपुर, मेहंदीपुर खादर (चंडीगढ़) आदि ग्रामों का दौरा किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!