भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुधनगर में सांसद व विधायक खेल कूद महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किया
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

जेवर : विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी एवं भाजपा ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने जेवर विधानसभा के रामोत्सव स्टेडियम रबूपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे जेवर विधानसभा क्षेत्र के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।
खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम को सम्बोधित पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन आत्म विश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने की प्रेरणा मिलेगी खेल कूद प्रतियोगिता से खेलने से शारीरिक व्यायाम भी होता हैं जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने से जिला स्तरीय प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने तक मार्ग प्रशस्त होगा ।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह जी ने कहा कि बच्चे देश की नीव होते हैं उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिये खेलना खेल का होना बहुत ज़रूरी है खेल प्रतियोगिता से उन्हें प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा जिससे खेल जगत में भी उनका सम्मान होगा ।।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा खेल महाकुंभ प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के मिट्टी से मंडल तक के संकल्प और मुख्यमंत्री मान्य श्री आदित्यनाथ योगी जी का खेलो उत्तर प्रदेश खेलो भारत की भावना को आगे बढ़ाता है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मंत्री विकास चौधरी युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान संजय बली सुनील रावत रविन्द्र शर्मा अशोक शर्मा अर्पित तिवारी गजेन्द्र वाल्मीकि धर्मेन्द्र भाटी आदि सैकड़ों युवाओं ने सांसद विधायक खेल महोत्सव कार्यक्रम में भागं लिया ।




