ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत हो गई है ।
राहुल कुमार संपादक // ग्रेटर नोएडा यूपी

गंभीर रूप से घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई । कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है । नोरंगपुर गांव निवासी मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से घर को लौट रही थी। उसी दौरान एनआरआई सिटी के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।




