उत्तर प्रदेश
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत वार्ड 22 सूर्यनगर में रंगोली के माध्यम से जनजागरण।
कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

नगर निगम मुरादाबाद द्वारा चलाए जा रहे *स्वच्छता ही सेवा* अभियान के अंतर्गत वार्ड 22 रामलीला मैदान पर स्वच्छ भारत का संदेश देने हेतु रंगोली के माध्यम से आकर्षक आकृतियाँ बनाई गईं। इस अवसर पर कलाकारों ने स्वच्छता का महत्व दर्शाते हुए मोहल्लेवासियों को साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया।
यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर के सभी वार्डों में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सीएसएफआई सर मोहम्मद इक़बाल, एसएफआई सर सुशील भारद्वाज, सफाई नायक सुरेन्द्र, आईटीसी से रोहित चौहान, तथा AIILSG से शिव कुमार और उनकी टीम कल्पना, किरण और सोनिया मौजूद रहे।
इसमें सफाई अभियान चलाया गया और सिंगल उसे प्लास्टिक बैन की रैली निकाली गई




