मुरादाबाद

मुरादाबाद : लाकड़ी चौराहे पर महाराजा शूर सैनी तथा महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम ||

कैलाश कुमार जिला रिपोर्टर // मुरादाबाद यूपी

नितिन अग्रवाल जी मंत्री उo प्रo, माo जसवंत सैनी जी राज्य मंत्री उo प्रo, महापौर माo विनोद अग्रवाल नगर विधायक माo रितेश गुप्ता जी के साथ शामिल हुआ दोनों महाराजाओं ने महान कार्य किये है हमारे प्रेरणा स्रोत है ।

 

महाराजा शूर सानी जी और महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में आज लाकड़ी के विज्ञापन में माओ नारायण जी के मंत्री उ प्रो, माओ के सानिध्य राज्य के मंत्री उ प्रो, माओ के राज्य मंत्री माओ विनो

गागन चौराहे पर स्थापित महाराजा अग्रसेन जी एवं महाराजा शूरसेन की भव्य प्रतिमाओं का उत्तर प्रदेश सरकार में मा० मंत्री श्री नितिन अग्रवाल एवं मा० श्री जसवंत सिंह सैनी जी के साथ अनावरण किया।

 

समाज को मार्गदर्शन देने वाले महापुरुषों की प्रतिमाएँ आने वाली पीढ़ियों को सदैव कर्तव्यनिष्ठा, पराक्रम और समाजहित की प्रेरणा देती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!