हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार एक्ट्रेस से रेप केस में गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा से पकड़ा |
राहुल कुमार जिला रिपोर्टर // ग्रेटर नोएडा यूपी

हरियाणावी एक्टर उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्म हाउस से अभिनेता को अरेस्ट किया. शालीमार गार्डन थाने में उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज है. पीड़िता ने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.
उत्तर कुमार को अरेस्ट किया गया है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस से रेप केस में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार की गिरफ्तारी हुई है. गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्म हाउस से उसे पकड़ा. पीड़िता ने साल 2020 में हरियाणवी एल्बम में काम किया था. उसके बाद से लगातार शारीरिक शोषण करने का आरोप उसने लगाया. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है.
पीड़िता ने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया था. उत्तर कुमार पर कार्रवाई को लेकर उसने प्रदर्शन किया था. हालांकि इस मामले में कोई उच्च अधिकारियों का बयान सामने नहीं आया है




